फैमिली रेस्टोरेंट का भव्य शुभारंभ हुआ
1 min readअयोध्या।अयोध्या के रानोपाली स्थित परिक्रमा मार्ग पर न्यू वैष्णो भी फैमिली रेस्टोरेंट का भव्य शुभारंभ हुआ। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि के तौर पर अयोध्या नगर निगम के मेयर गिरीश पति त्रिपाठी किया. औऱ विशिष्ट अतिथि में रौजागांव चीनी मिल गन्ना समिति के चेयरमैन अरविंद सिंह व अरुण कुमार सिंह सेवानिवृत्त वीडियो के जरिए रहे।इस दौरान आए हुए सभी अतिथियों का न्यू वैष्णोवी फैमिली रेस्टोरेंट के प्रबंधक जगन्नाथ सिंह और प्रोपराइटर शिवम सिंह उर्फ रिंकल ने माला पहनाकर व बुके देकर स्वागत किया। वही न्यू वैष्णवी फैमिली रेस्टोरेंट्स के प्रोपराइटर शिवम सिंह उर्फ रिंकल ने कहा कि हमारा यह रेस्टोरेंट्स फैमिली रेस्टोरेंट्स है। यह वातानुकूलित रेस्टोरेंट्स है।हमारे शुद्ध शाकाहारी स्वादिष्ट व्यंजन मिलेगा। इस रेस्टोरेंट में चाइनीस फूड व इंडियन फूड दोनों मिलेगा हमारे इस रेस्टोरेंट में होम डिलीवरी की भी सुविधा रहेगी।और यहां पर जो पढ़ने वाले विद्यार्थी हैं उनके टिफिन की भी व्यवस्था रहेगी। एक बार सेवा का अवसर जरूर दें यही हमारा कहना है हमारे यहां कुशल कारीगरों के द्वारा शुद्ध शाकाहारी व्यंजन बनाए जाते हैं। इस शुभारंभ के अवसर पर राजकरण सिंह, जगन्नाथ सिंह, दूधनाथ सिंह पूर्व प्रधान, राज कपूर सिंह उर्फ़ नेताजी, शुभम सिंह सोनू, अरुण सिंह पूर्व बीडीओ संजीव कुमार सिंह,आदि सम्मानित लोग मौजूद रहे।
मोहम्मद आलम