फर्रुखाबाद। गंगा पानी बाढ़ से कटान से कई मकान व सरकारी सामुदायिक शौचालय आए बाढ़ की चपेट में
1 min readफर्रुखाबाद ब्रेकिंग
गंगा का जलस्तर बढ़ने से गांव में कटान हुआ तेज
बाढ़ के पानी से कटान से कई मकान व सरकारी सामुदायिक शौचालय आई बाढ़ की चपेट में
गांव बने सरकारी भवन कभी भी हो सकते बाढ़ के पानी में समाहित
सिंचाई विभाग की ओर से 5 करोड 18 लाख की परियोजना भी नही रोक सकी गंगा की कटान
गांव में 30 मीटर तक गंगा कटान हुआ तेज
21 जून को जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने परियोजना का निरिक्षण कर उठाए थे सवाल
सिंचाई विभाग ने बालू से भरी बोरियां सीमेंट के स्टड लगाकर गंगा कटान को रोकने का किया था इंतजाम
5 करोड़ खर्च करने के बावजूद भी नहीं रोक सकी कटान
गांव के 35 मकानों को चिन्हित कर खाली कराने के दिए आदेश
सिचाई विभाग ने 5 करोड की परियोजना को खानापूर्ति कर किया बंदरबांट
ब्लॉक कमालगंज क्षेत्र के जंजाली नगला का मामला