Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

Uncategorized

1 min read

अयोध्या-अयोध्या धाम पर महार्षि बाल्मीकी जयंती के अवसर पर कलार्पण,कला एवं साहित्य साधको की समर्पित संस्था के बैनर तले साधारण...

1 min read

अयोध्या-अयोध्या पहुँचे महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री व किसान नेता बच्चू भाऊ कडू ने राष्ट्रवादी किसान क्रांति दल के सैकड़ो...

अयोध्या- सन्त श्री तुलसीदास रामलीला समिती द्वारा सफल संचालन के लिए समिती के महामंत्री ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया है। शनिवार की सुबह बड़ा भक्तमाल आश्रम में आहुति एक बैठक में संत श्री तुलसीदास जी रामलीला समिती के कोषाध्यक्ष बड़ा भक्तमाल के पीठाधीश्वर स्वामी अवधेश दास जी महाराज व समिती के महामंत्री व धर्म सम्राट पूर्व अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत ज्ञानदास जी महाराज के उत्तराधिकारी संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा संजय दास ने संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता की गई। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि विगत कई वर्षो से बंद होने के कारण इस वर्ष 12 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक अनवरत रामलीला का सफल आयोजन सभी के सहयोग से हो पाया है, इसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र है। बाबा संजय दास ने बताया कि अगले वर्ष और भव्य व दिव्य रामलीला का मंचन होगा और मंचन में अयोध्या की गरिमा व मर्यादा का विशेष ध्यान भी दिया जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि जिस तरह फिल्मी सितारों की रामलीला होती है और उसमें मर्यादा भंग होती है, इस रामलीला में कतई नही होगी। उन्होंने ये भी बताया कि भगवदाचार्य स्मारक सदन में आयोजित होने वाली संत श्री तुलसीदास जी रामलीला अयोध्या की प्राचीन रामलीला है, और रहेगी।

अयोध्या।स्वर्ण निर्मित शिवलिंग स्थापना हेतु पवित्र आदिकैलाश का पवित्र जल पहुंचा रामादल मुख्यालय, जनकारी देते हुए रामादल अध्यक्ष पण्डित कल्कि राम ने बताया कि- वर्ष 2012से निरन्तर धार्मिक पदयात्रा कर रहे मेरठ निवासी नवीन शर्मा ने हिमालय से पदयात्रा करते हुए सोमवार को प्रातः रामादल परिसर स्थित सिद्ध यज्ञशाला पर पहुंचकर ताम्रपत्र के कलश में लाया गया पवित्र आदिकैलाश का जल समर्पित करते हुए बताया कि भगवती स्वप्नेश्वरी देवी की प्रेरणा से प्रेरित होकर महादेवजी के दिव्य स्वर्ण निर्मित शिवलिंग की निर्विघ्न स्थापना की कामना से यह पुनीत कार्य सम्पादित किया है।सबसे बड़ा आश्चर्य यह हुआ की इस सम्बन्ध में ऐसा कोई प्रयास रामादल परिवार की ओर किया ही नहीं गया था। भाद्रपद की गणेश चतुर्थी तिथि पर धर्म नगरी में स्वर्ण निर्मित शिवलिंग की स्थापना का संकल्प लेने के पश्चात से ही मन बहुत व्यथित था किन्तु सोमवार मौन व्रत में अचानक बिना किसी प्रयास के आदिकैलाश का पवित्र जल पहुंचने के बाद से अंतःकरण में एक दिव्य शक्ति के संचार की अनुभूति हो रही है विदित हो कि 14जनवरी 2014से चल रहे धार्मिक अनुष्ठान में प्रत्येक सोमवार को मौन रहकर किया जाता है महादेवजी का विशिष्ट जप अभिषेक पूजन कर्म, दैवीय प्रेरणा से पहुंचे आदिकैलाश के पवित्र जल को ग्रहण करते हुए पांच दिवसीय कलश पूजन सम्पन्न कर आज शरद पूर्णिमा के अभिजित मुहूर्त में पौराणिक महत्त्व के सिद्ध श्रीटेढ़ीयतिश्वर नाथ महादेवजी का वैदिक ब्राह्मणों के सानिध्य में रुद्राभिषेक कर आदिकैलाश से पहुंचे पवित्र कलश को स्थापित कर वर्ष 2024 लोकसभा चुनावों में नरेन्दर दामोदर दास मोदीजी के नेतृत्व में प्रचण्ड विजयश्री प्रदान करने की प्रार्थना करते हुए 151 दिवसीय गुप्त बगला ब्रह्मास्त्र महायज्ञ का श्रीगणेश किया गया।
3मई 2022 शुभ दिन मंगलवार अक्षय तृतीया के अभिजित मुहूर्त से उपवास रखकर नित्य अखिल ब्रह्माण्ड नायक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम लला सरकार के सम्मुख उपस्थित होकर मोदीजी के विजयश्री हेतु विशिष्ट जप अनुष्ठान भी चल रहा है।उल्लेखनीय है की एक ओर जहां बीते नौ वर्षों से प्रधानमंत्री मोदीजी के निर्मित धार्मिक आयोजन संचालित है तो वहीं दूसरी ओर 2022 चैत्र नवरात्रि महापर्व की चतुर्थी तिथि से उत्तर प्रदेश के ओजस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथजी के लिए भी 1100दिवसीय जप अनुष्ठान शुरू है जिसकी पूर्णाहुति 2025 में चैत्र नवरात्रि की चतुर्थी तिथि को सम्पन्न होगी। राष्ट्रहित में चल रहे धार्मिक आयोजन के लिए किसी से कोई सहयोग नहीं लिया गया है समस्त कार्यक्रम स्वयं के पूजा पाठ कर्मकांड से अर्जित होने वाली आय से ही सम्पादित किया जा रहा है।

अयोध्या।सिविल लाइन स्थित एक निजी होटल में अखिल भारतीय प्रधान संघ के पदाधिकारियों ने की प्रेसवार्ता अखिल भारतीय प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह ने एक होटल के सभागार में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि 30 अक्टूबर 2023 को रामपुर हलवारा एच आर पैलेस में प्रधान सम्मेलन का आयोजन किया गया है, सम्मेलन करने का उद्देश्य है कि हमारी हर बात प्रधानों तक पहुंचे हमारा सम्मेलन सफल हो कामयाब हो सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर जिलाधिकारी नीतीश कुमार विशिष्ट अतिथि के तौर पर सीडीओ श्रीमती अनीता यादव व संगठन के पदाधिकारी के साथ-साथ जनपद के सभी प्रधान मौजूद रहेंगे, सम्मेलन में प्रधानों के अधिकारों प्रधानों के कर्तव्य गांव पंचायतों को कैसे डेवलप किया जाए गांव पंचायतों के कार्यों में कैसे गुणात्मक कैसे विकास किया जाए कैसे अपने गांव पंचायत का अपने मान सम्मान बढ़ा सके इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की जाएगी।

1 min read

अयोध्या-अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ-साथ ब्रांडेड जेम्स एंड ज्वेलरी के भी खुल रहे शोरूम,राम नगरी अयोध्या में खुला...

अयोध्या। कोतवाली गोसाईगंज के एक मोहल्ले में सगाई से एक दिन पूर्व एक युवक ने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल...

अयोध्या।अयोध्या मे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राजघाट स्थित बाटी वाले बाबा के स्थान पर प्रमुख समाजसेवी इरफान...

1 min read

अयोध्या-श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति दल का राष्ट्रीय वार्षिक अधिवेशन जगतगुरु श्री परमहंस आचार्य जी तपस्वी छावनी में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम...