Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

डा सैमुअल हैनिमैन के जन्मदिन पर समस्त अयोध्या के होम्योपैथिक डॉक्टरो के द्वारा धूमधाम से मनाया गया

1 min read
Spread the love

अयोध्या। अयोध्या के सुभाष नगर स्थित एक स्थानीय होटल मे होम्योपैथी जनक डा सैमुअल हैनिमैन के जन्मदिन पर समस्त अयोध्या के होम्योपैथिक डॉक्टरो के द्वारा धूमधाम से मनाया गया।इस कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर राकेश द्विवेदी द्वारा किया गया।इस दौरान सभी चिकित्सको ने चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया।और सभी ने डॉ हैनिमेन की इस पद्धति के बढ़ाने और उनके त्याग, तपस्या की चर्चा की।वही होम्योपैथिक मेडिकल एसोसियशन के सचिव डा धर्मेन्द्र कुमार सिह ने डा सैमुअल हैनिमैन के जन्मदिन की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने से मांग करते हुए कहा कि सरकार कई सरकारी अस्पताल जो किराए की बिल्डिंग में चलते हैं।वह भी मात्र ₹100 में अगर वो सारे अस्पताल सरकार की अपनी बनाई गई, बिल्डिंग में चले तो होम्योपैथिक की दिशा और दशा सुधर जाएंगी। एक अस्पताल खोलने के लिए उसमें 1 डॉक्टर,1 फार्मासिस्ट, 1 वार्ड बॉय,बस इसी की जरूरत रहती है। उन्होंने कहा कि इस तरह सरकार अपने आगामी प्लान के अनुसार 100 नागरिक पर 1 डॉक्टर की दूरदर्शी सोच को कम बजट में कर सकती है। इस मौके पर डॉक्टर विनय ने होम्योपैथी के प्रचार प्रसार की बात की। इस कार्यक्रम में दो होम्योपैथिक कंपनियों रेडिएट फार्मा, नटक्योंर बायोटेक और मुक्ता होमियो ने इस प्रोग्राम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और उन्होंने कहा की होम्योपैथिक के प्रचार प्रसार में जो भी सहयोग होगा वह करेंगे इस कार्यक्रम के अवसर पर डॉ अनुपम सक्सेना, डॉ पंकज, डॉ. सी.पी.डॉ अमित, डा. राकेश यादव, डा रईश, डॉ विभू, डॉ निखिता, डा कुलदीप, डा मृदुत, डा. भाई. पी. पटेल, डा बृजकिशोर, डॉ गौरव, डॉ किशोर,डॉ मनीष डा. रामेश कुमार, डा.एस पी पटेल,सुनील वर्मा डा. उदय मित्रा, डा. वी. के तिवारी लोग उपस्थित रहे। (मो0 आलम )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *