Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

Month: January 2024

अयोध्या के राम पथ नियावा रोड स्थित कनक रेस्टोरेंट का हुआ भव्य शुभारंभ. जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर अयोध्या लोकसभा सांसद लल्लू सिंह ने फीता काटकर कनक रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया। कनक रेस्टोरेंट के प्रबंधक सुधीर अग्रवाल ने बताया कि हमारा रेस्टोरेंट शुद्ध शाकाहारी रेस्टोरेंट हमारे यहां साउथ इंडियन इंडियन, चाइनीस खाने के डीस उपलब्ध है. ये सारी खाने की डीस कुशल कारीगरों के द्वारा बनाया जाता है हमारे यहां होम डिलीवरी की भी सुविधा है. हमारा रेस्टोरेंट सुबह 10:00 बजे से रात 11:00 बजे तक सभी की सेवा करेगा शुद्ध शाकाहारी व्यंजन के लिए एक बार सेवा का अवसर जरूर. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले सभी श्रद्धालुओं का स्वागत है हमारे यहाँ शुद्ध स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किए जाते हैं. हमारे इस रेस्टोरेंट में फैमिली के बैठने की भी उचित व्यवस्था है. एक बार हमारे इस रेस्टोरेंट में जरूर आएं और सेवा का अवसर दें. इस शुभारंभ के अवसर पर पार्षद बृजेंद्र बहादुर सिंह मनोज श्रीवास्तव, सुधीर अग्रवाल, शोभित अग्रवाल, सुजीत अग्रवाल, सुनील सिंह, आनंद विश्वकर्मा, ध्रुव गोयल, राकेश गोयल, आदि अन्य सम्मानित लोग मौजूद रहे.

1 min read

खत्म हुआ किसानों का इंतजारप्रधानमंत्री पीएम कुसुम योजना की तारीख जारी उ०प्र० सरकार द्वारा किसानों के हित में संचालित प्रधानमंत्री...

अयोध्या।प्यारे सांई वासुदेव राम साहेब जी की 14 वीं पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में आज निशुल्क शिविर का आयोजन संत सतराम पुरी कॉलोनी के संत सतराम पुरी धाम में साइन नितिन राम जी के अगुवाई में हुआ,यहां शिविर सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक मरीजों देखा गया।औऱ चश्मा एवं दवा मरीजों को निःशुल्क दी गईं।आपको बताते चलें की सिंधी समाज के संत साइन नितिन नाम हर साल 4 जनवरी को सिंधी समाज के मंदिर में यह शिविर लगवाते हैं यह 14 साल है जो की संत शिरोमणि साइन वासुदेव राम जी की पुण्यतिथि पर लगाया गया और इसमें हर इलाज फ्री है दवाइयां फ्री हैं चश्मा फ्री हैं और साथ ही साथ ठंड का समय है तो कंबल का भी वितरण साइन नितिन राम द्वारा किया जाता है..इस शिविर मे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत आयुष्मान कार्ड धारकों का आँखा जाँच एवं ऑपरेशन निःशुल्क किया गया।जिला अन्धता निवारण समिति अयोध्या के सहयोग से निःशुल्क मोतियाविन्द ऑपरेशन तथा लेन्स प्रत्यारोपण, दवा व काला चश्मा साथ में अयोध्या आई हास्पिटल, अयोध्या तक आना-जाना, आवास-भोजन की व्यवस्था निःशुल्क की गईं।इस कैम्प मे डा. रोहित एलानी हड्‌डी रोग विशेषज्ञ, डा. कीर्ति मदान दन्त ठेग विशेषज्ञ,डा. महेश सुरतानी बालरोग विशेषज्ञ, डा. श्याम करन पाठक फिजीशियन,डा. नर्मता एलानी स्त्री रोग विशेषज्ञ,डा. प्रियंका त्रिपाठी योगा एण्ड न्यूयुरोपैथी,डा. सृष्टी सिंह जोड़ एवं रीड़ की हड्डी रोग विशेषज्ञ,डा. वी.के. सिंह गुप्ता रोग विशेषज्ञ के द्वारा मरीजों को देखा गया।

अयोध्या।पी०डब्लू डी०नियमित वर्क चार्ज कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश अयोध्या क्षेत्र व जनपद अयोध्या की कार्यकारिणी गठित हुई।जिसमें क्षेत्रीय अध्यक्ष जगदीश...

1 min read

अयोध्या-अयोध्या के अशर्फी भवन चौराहा निकट मातृत्व एकेडमी में प्रदर्शिनी का आयोजन किया गया। इस विज्ञान प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि...

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्दर दामोदर दास मोदीजी की अगुवाई में अपने नव निर्मित भव्य गर्भ गृह में विराजमान होने तक मौन रहकर करेंगे उमापति महादेवजी का विशिष्ट पूजन।जानकारी देते हुए रामादल अध्यक्ष पण्डित कल्कि राम ने बताया की ग्रहों के राजा श्री सूर्य देव के मकर राशि में प्रवेश करते ही मौन व्रत का संकल्प लेकर भोलेनाथ की उपासना का क्रम शुरू किया जाएगा जो श्रीराम लला सरकार के गर्भ गृह में विराजमान होने तक चलेगा। सनातन समाज ही नही बल्कि पूरी मानव जाति के लिए यह एतिहासिक क्षण है इसका लाभ विश्व में रह रहे उन सभी लोगों को प्राप्त होगा जो अपने अपने स्थान पर रहकर ही इस उत्सव को निष्ठा और श्रद्धा से मनाएंगे उनकी आने वाली पीढ़ी को भी इसका लाभ तो मिलेगा ही साथ ही उनपर गर्व भी करेगी उनकी भावी पीढ़ी।यह सबसे बड़ा सुखद अवसर है और हर कोई अपने अपने तरीके से इसका भागीदार बनने का इच्छुक हैं,17जनवरी को श्रीअयोध्या जी के भ्रमण पर पहली बार श्रीराम लला सरकार निकलेंगे उस दिन अपने आराध्य के पथ पर पुष्प वर्षा करेगा रामादल। ज्ञात हो कि बीते नौ वर्षो से प्रधानमंत्री मोदीजी के लिए धार्मिक अनुष्ठान करते आ रहे हैं जिसमें प्रत्येक सोमवार को मौन रहकर करते हैं भगवान शिव का विशिष्ट पूजन जबकि नित्य करते हैं शिव शंकर का पूजन अभीषेक कर्म।

1 min read

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि स्थल पर बनाए जा रहे भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समय धीरे-धीरे...