महोबा। कृषि उपज कम होने से पाॅच पुत्रियो के पिता की हार्ट अटैक पड़ने से मौत
1 min readकृषि उपज कम होने से पाॅच पुत्रियो के पिता की हार्ट अटैक पड़ने से मौत
महोबा। अवर्षण के कारण रबी की फसल अत्याधिक कम होने से कृषक कामता प्रसाद की हार्ट अटैक पड़ने से मौत हो गयी है। कृषक की मौत पर माता पिता और पत्नी व उसकी पाॅच बच्चियो का रो- रोकर बुरा हाल है।
ज्ञातव्य हो कि कबरई विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम ग्योड़ी निवासी कामता प्रसाद पुत्र अच्छेलाल कुशवाहा उम्र 40 वर्ष के परिवार मे उसके वृद्ध माता पिता, पत्नी और पाॅच मासूम बच्चियां है। इस वर्ष कम वर्षा होने के कारण रबी की फसल अत्याधिक कम हुई फसल कम होने से कामता प्रसाद को वृद्ध माता पिता और पत्नी व बच्चियों के पालन पोषण की चिंता उसे दिन रात सताये जा रही थी गांव मे कोई रोजगार न होने और कामता प्रसाद के अलावा परिवार के सदस्यो मे कोई भी कमाऊ न होने के कारण परिवार के पालन पोषण की चिंता कामता प्रसाद पर ही थी। माता पिता और बच्चियो की परवरिश को लेकर मृतक कामता प्रसाद खेतो मे फसल कम होने से पिछले दो दिन से अत्यन्त चिंतित था। बीति रात उसके सीने मे दर्द हुआ और परिजन उपचार के लिए कही ले जाते कि क्षण मे उसके प्राण पखेरू उड़ गये। कामता प्रसाद की मौत से वृद्ध माता पिता और उसकी बच्चियां अत्यन्त व्यथित है। उनका करूणा कंदन देखकर पत्थर दिल भी पसीज जाये इस प्रकार बच्चियों का पिता के लिए तथा मृतक के पिता का पुत्र के लिए विलाप देखकर हर किसी की आंख से आंसू निकल रहे है।