महोबा। जिला पंचायत सदस्य पद की महज 14 सीटो के लिए 342 दावेदारो ने खरीदे पर्चे
1 min readजिला पंचायत सदस्य पद की महज 14 सीटो के लिए 342 दावेदारो ने खरीदे पर्चे
महोबा। त्रिस्तरीय चुनाव मे जिला पंचायत महोबा की 14 सदस्य पद की सीट हेतु 342 लोगो ने नामांकन पत्र खरीदे है।
त्रिस्तरीय चुनाव मे सर्वाधिक घमाशान जिला पंचायत की सदस्य पद की सीटो पर होने की सम्भावनाएं काफी बलबती हो गयी है। हालाकि जिला पंचायत महोबा को अनुसूचित जाति के लिए चुनाव आयोग द्वारा आरक्षित किया गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष पद की सीट कदाचित सामान्य होती तो इस बार प्रत्याशियो का आकड़ा पाॅच सैकड़ा से अधिक लोग चुनावी जंग मे डटे होते। पर्चा बिक्री के बाद आज से दो दिवसीय नामांकन प्रतिक्रिया शुरू होने जा रही है। 3 व 4 अप्रैल को जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा ग्राम प्रधान पद एवं सदस्य पद हेतु अलग- अलग स्थानो पर काउंटर खोले गये है। 4 व 5 अप्रैल को जांच तथा 6 और 7 तारीख को वापसी तथा 7 तारीख को ही अपरान्ह 3 बजे के बाद सिंबल आवांटन किये जायेेगे।