Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

महोबा। तेज रफ्तार डंपर ने मासूम को रौंदा

1 min read
Spread the love

तेज रफ्तार डंपर ने मासूम को रौंदा
PALACE =Mahoba

REPORTS =DEVENDRA Soni

महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के डीएम बंगला के सामने कबरई की ओर से आ रहे तेज़ रफ़्तार डम्फर यूपी 95 टी 3549 ने सड़क किनारे खड़े चार वर्षीय मासूम को रौंदते हुए भाग निकला । पास खड़े लोगों ने डम्फर का पीछा करते हुऐ ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया । मृतक का पिता ई रिक्सा चालक है गुरुवार सुबह वह चार साल के बेटे वेदप्रकाश के बाल कटवाने जा रहा था। दोनों डीएम आवास के पास पहुंचे थे, तभी मासूम पिता का हाथ छुड़ाकर सड़क की ओर भागने लगा। इसी बीच तेजी से निकल रहे डंपर की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। आसपास के लोगों व पुलिस ने डंपर को रोक लिया और चालक को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में ले लिया

Khabar times today Mahoba

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *