Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

खिले किसानों के चेहरे रिमझिम बारिश के बीच शुरु हुई धान की रोपाई

1 min read
Spread the love

रूदौली(अयोध्या)।रुदौली तहसील क्षेत्र में लगातार हो रही रिमझिम बारिश के बीच किसानों ने धान की रोपाई शुरू कर दी है बारिश ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है।

रुदौली के सभी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से किसान बहुत खुश नजर आ रहा है।इस बारिश ने किसानों को बड़ा फायदा पहुंचाया है। वहीं धान की रोपाई करने वाले किसान खुशी से झूम उठे हैं  ।किसानों को रोपाई करने के लिए खेतों में ट्यूबवेल से पानी लेने की आवश्यकता बहुत कम पड़ रही है जिससे उन्हें आर्थिक फायदा भी हो रहा है।रविवार को रात में हुई झमाझम बारिश से अधिकतर खेत पानी से भर गए।इससे धान की रोपाई करने वाले किसानों की गति में तेजी आ गई।पिछले एक सप्ताह से धान की रोपाई का कार्य बहुत धीमी गति से शुरू हुआ था लेकिन झमाझम बारिश के बाद रविवार को एकाएक रोपाई के कार्य में बहुत तेजी आ गई।मवई विकास खंड में धान की रोपाई लगभग सौ बीघा हो चुकी है। ग्राम नेवरा में सोमवार तक लगभग ४० बीघे खेत मे धान की रोपाई की गई है।किसान बल्लन खां ने बताया कि अच्छी बारिश हो जाने से हमें खेतों में पानी नहीं भरवाना पड़ा तथा एक साथ कई खेतों में रोपाई करने का अवसर मिल गया।मवई ब्लाक में हमारे गांव में सबसे पहले खेती की शुरुआत की जाती है तथा हम लोग एक सत्र में तीन फसल धान,आलू व गेहूं का उत्पादन करते हैं। इसलिए धान की रोपाई जल्दी की जाती है। किसानों ने बताया कि यह बारिश धान की खेती के लिए वरदान साबित हो रही है।इस बारिश से लोगों को सिचाई में खर्च होने वाले काफी पैसों की बचत हो जाएगी।

मोहम्मद आलम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *