तहसीलकर्मी की मौत मामले में हो न्यायिक जांच: सांसद
1 min read
अयोध्या :सिविल लाइन स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि एसडीएम ने शिवम की हत्या करवाई है। कहा कि घटना की जांच के लिए मजिस्ट्रेट जांच बैठाई गई है, यह सिर्फ घटना से दिमाग हटाने की साजिश है। कहा कि जब पीसीएस अधिकारी ही पीसीएस अधिकारी की जांच करेगा तो निश्चित रूप से जांच में सही तथ्य सामने आएंगे, इसमें संदेह है। उन्होंने घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग की।
कहा कि मंगलवार को हम बाल नहीं बनवाते हैं, इसके बाद भी एसडीएम ने इसी दिन शिवम का बाल मुड़वा दिया। यह हमारे धार्मिक भावनाओं का भी अपमान है। कहा कि 29 मार्च को सपा रानोपाली में बड़ी शोक सभा का आयोजन करेगी, अगर तब तक कार्रवाई नहीं हुई तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे।
कहा कि यह मुद्दा वह लोकसभा में भी उठाएंगे। उन्होंने सरकार से मांग की कि मृतक परिवार को एक करोड़ मुआवजा दिया जाए, साथ ही एसडीएम पर केस दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाए। इस दौरान पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे, सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।