आंधी से टीन सेट उड़े बिजली के खंभे टूटे गेहूं की फसले गिर गई
1 min read
आंधी से टीन सेट उड़े बिजली के खंभे टूटे गेहूं की फसले गिर गई
अमृतपुर फर्रुखाबाद 22 मार्च। अचानक बदले मौसम के मिजाज ने खेती किसानी करने वाले किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी। जिनके गेहूं की फसले खेतों में तैयार खड़ी हैं और उन्हें काटने का समय किसान निकाल रहे हैं। मौसम बदलने के कारण यह किसान परेशान हो गये। तेज हवाओं के झोंकों ने इनकी बेचैनियां और बढ़ा दी। गंगा पार क्षेत्र में हवा की तेजी ने अपना रूप दिखाया और काफी नुकसान कर दिया। ग्राम चित्रकूट में रामबाबू का टीन सेट हरसिंहपुर में वीरेंद्र का टीन सेट इस हवा के झोंके में उड़ गया। ग्राम सफाई निवासी शैलेंद्र के घर के बाहर खड़ा हुआ जामुन का पेड़ टूट कर वहां पर बंधे जानवरों के ऊपर गिर गया। जिससे जानवर बाल बाल बच गए। विद्युत सप्लाई भी अचानक ठप हो गई। बिजली विभाग के कर्मचारी और अवर अभियंता ने बताया कि इस तेज आंधी ने चपरा फीडर पर आधा दर्जन से अधिक खम्बों को अपनी चपेट में लेकर उन्हें गिरा दिया। कई जगह पर तारों को नुकसान हुआ और पेड़ों की डालिया झूलने लगी। अचानक इस आंधी से क्षेत्र में बहुत से स्थान पर लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा।