अमृत भारत योजना के तहत दर्शननगर व भरतकुंड रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प
1 min readअयोध्या-अमृत भारत योजना के तहत दर्शननगर व भरतकुंड रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होगा।जिसको देखते हुए आज पीएम मोदी ने वर्चुअल तौर पर दर्शननगर और भरतकुंड रेलवे स्टेशन का शिलान्यास किया।इस दौरान अयोध्या सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि आधुनिक सुविधाओं से युक्त दर्शननगर रेलवे स्टेशन होगा।दर्शननगर से कटरा रेलवे स्टेशन तक दोहोरी रेलवे लाइन हो स्वीकृत हों चुकी है।गोरखपुर से आने वाली ट्रेन दर्शननगर होकर बनारस के लिए रवाना होंगी।वही दर्शननगर से अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन तक तीसरी रेलवे लाइन हो स्वीकृत हों चुकी है।उन्होंने कहा कि 4 नई ट्रेनों का जल्द शुरू संचालन होगा,जो अयोध्या धाम ,अयोध्या कैंट,रामघाट हाल्ट, भरतकुंड और दर्शननगर रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण हों रहा है। दोहरीकरण का कार्य पूरा होने के बाद बहुत सी ट्रेनों का राम नगरी से जुड़ाव होगा। भविष्य में दर्शननगर भरतकुंड रेलवे स्टेशन से संचालित ट्रेनें होंगी।बता दे कि दर्शननगर स्टेशन पर सांसद लल्लू सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमे भाजपा के जनप्रतिनिधि औऱ रेलवे विभाग के आधिकारिक कर्मचारी मौजूद रहे।
मोहम्मद आलम