Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

नहर किनारे झाडी में मिला युवक का रक्तरंजित शव

1 min read
Spread the love

अयोध्या। रूदौली कोतवाली क्षेत्र में दलसराय चौराहे के निकट शारदा सहायक नहर की पटरी किनारे झाड़ियों में एक युवक का खून से लथपथ शव मिला है। मृतक की शिनाख्त पड़ोसी जनपद निवासी के रूप में हुई है। प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका जताई जा रही है। बताया गया कि दलसराय चौराहे के निकट शारदा सहायक नहर की पटरी किनारे झाड़ियों में एक युवक का खून से लथपथ शव मिला। मृतक युवक के सीने में और गले पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं। पास ही एक मोटरसाइकिल यूपी 41 एएल 6941 खड़ी मिली है।
सूचना पर एसपी देहात के साथ कोतवाल व सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल को बैरिकेट करवा फील्ड यूनिट से छानबीन कराई। मृतक के जेब सेक्स वर्धक दवा मिली है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की प्रेम प्रसंग में हत्या की गई है, हलांकि पुलिस को अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। सीओ रुदौली सतेंद्र भूषण तिवारी ने बताया मृतक युवक की पहचान बाराबंकी जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेतासराय गांव निवासी सोनू पुत्र बाबू चौहान उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई है। उन्होंने बताया घटनास्थल पर मिले साक्ष्य व परिजनों से बातचीत के दौरान मिले तथ्यों के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है।

मोहम्मद आलम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *