Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

अयोध्या शहर के कोहिनूर पैलेस मे चल रहे पूज्य स्वामी जगत राम साहब हरिद्वार वालों का 125 वां जन्मदिन का कल देर रात समापन हुआ।वही समापन के दौरान 121 किलो का केक काटा गया। कार्यक्रम गद्दीनशीन सतगुरु डॉक्टर स्वामी गंगादास साहिब जी व परम श्रद्धेय माता साध्वी सुशीला देवी जी अध्यक्षता में संपन्न हुआ।जिसमे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। औऱ भोजन प्रसाद वितरण के साथ अखंड धुनि व सत्संग एवं प्रवचन आदि कार्यक्रम किया गया।सभी समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में मुंबई गोंडा बहराइच, अजमेर अहमदाबाद सभी जगहों से सिंधी समाज के लोग यहां पर शामिल हुए। वही महामंत्री महेश आहूजा ने अपना आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया। उन्होंने कहा कि सिंधु संस्कृति एवं संरक्षण समिति के तत्वाधान में पूज्य स्वामी जगत राम साहब हरिद्वार वालों का 125 वां जन्मदिन मनाया गया। जिसमे हमारे सिंधी समाज के लोग हर जगह से यहां पर आए हुए हैं। यह एक भारतीय परंपरा में सिंधियों का जो सांस्कृतिक विरासत है।उसी को जिंदा रखते हुए यह सारी चीज की जा रही है।जिसमे समारोह में मुख्य रूप से समाज के मुखियाओं और प्रबुद्ध जनों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।इस मौके पर श्री जगदीश वाधवानी, श्री रोशन तोलानी, श्री बूल चंद, श्री मोहन जी, श्री ओम प्रकाश अदानी जी एवं श्री अशोक सुखी, श्री पवन जीवानी, श्री कमलेश केवलनी, डॉ महेश सुरतानी, श्री संजय मदन, श्री राजकुमार जीवानी,मुस्कान सावलानी हरीश सावलानी आदि ने शिरकत की। समारोह को आयोजक समिति सिंधु सांस्कृतिक एवं संरक्षण समिति के अध्यक्ष संतोष सेहता, उपाध्यक्ष महेंद्र जीवानी, महामंत्री महेश आहूजा ने अपना आभार प्रकट किया।

1 min read

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *