इण्डियन हास्पिटल ने सीवन बाजिदपुर गांव में अयोजित किया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
1 min read
काफी संख्या में रक्तचाप, मधुमेह,हड्डी रोग सहित अन्य मरीजों ने उठाया लाभ
अयोध्या। इण्डियन हॉस्पिटल रौजागांव के तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य जान जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना था।यह निशुल्क शिविर का आयोजन पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सीवन बाजिदपुर के दादा कुतुब अली शाह के मैदान में किया गया जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने सैकड़ो की संख्या में मरीजों की निशुल्क जांच कर उन्हें आवश्यक दवाइयां एवं परामर्श प्रदान किया गया। शिविर में रक्तचाप,मधुमेह,हड्डी रोग,एवं अन्य सामान्य बीमारियों की जांच की गई।हॉस्पिटल प्रबंधन ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के और स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे। ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। सीवन बाजिदपुर मे लगे निःशुल्क जांच शिविर के दौरान ग्रामीणों मे खुशियां देखने को मिली। क्षेत्र वासियों ने इंडियन हॉस्पिटल के निदेशक श्री धर्मेंद्र गुप्ता एंव आए हुए अन्य डाक्टरों की टीम का आभार व्यक्त किया।जिन्होंने इस सराहनीय पहल के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की जनता की सेवा की।वहीं शिविर में आए हुए प्रबन्धन एंव डाक्टरों की टीम की ओर से यह भी आश्वासन दिया गया कि भविष्य में इस प्रकार के और भी स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे ताकि क्षेत्र के लोगों को ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके। अयोजित शिविर में हॉस्पिटल एंड इण्डियन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस रौजागांव से मैनेजिंग डायरेक्टर धर्मेंद्र गुप्ता, हरिओम गुप्ता,ग्राम पंचायत से पूर्व प्रधान अब्दुल क़य्यूम,समाजसेवी शाह आलम,मोहम्मद हारुन, एखलाक अहमद उर्फ गुड्डू सिद्दीकी,अमानुल हक उर्फ मुन्ना सिद्दीकी, अकील बाबा,गुलजार अहमद, मोहम्मद हाशिम उर्फ,पप्पू, मरगूब अहमद,मोहम्मद साकिब, मोहम्मद रईस कुरैशी, सोनू ठाकुर, मोहम्मद कलीम कुरैशी व एहसानउल हक के नेतृत्व मे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ। ( मो0 आलम )