Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

admin

1 min read

अयोध्या-अयोध्या नगरी मे भव्य राममंदिर का निर्माण को लेकर आंध्र प्रदेश की भक्त वत्सल समिति लगातार दीपक जला रही है। संकल्प के तहत इस वर्ष समिति ने 1 करोड़ 10 लाख दीपक जलाने का दावा किया है। राममंदिर निर्माण पूरा होने तक 5 करोड़ दीपक जलाने का लक्ष्य लिया है।अपने संकल्प को लेकर समिति के सदस्य अयोध्या पहुंचे। यहां राम की पैड़ी पर दीपक जलाया।वही आंध्र प्रदेश की रहने वाली धनलक्ष्मी ने कहा कि राम मंदिर के पक्ष में फैसला आने के बाद समिति ने लगातार दीपक जलाने का निर्णय लिया।तब से समिति के सभी सदस्यों के द्वारा लगातार दीपक जलाया जा रहा है। इस साल समिति के सभी सदस्यों की संख्या मिलाकर 1 करोड़ 10 लाख दीपक जलाया जा चुका है। हमने राममंदिर निर्माण पूरा होने तक 5 करोड़ दीपक जलाने का लक्ष्य लिया है। हम लोग हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यहां आकर 5 लाख दीपक जलाए हैं।राम की पैड़ी पर दीपक जलाने के दौरान राज्य लक्ष्मी, पद्मावती, लक्ष्मी कुमारी, श्यामलता, पद्मा, विजय वान्टी एडवोकेट उपस्थित रहे।

Byte-धनलक्ष्मी,अध्यक्ष भक्त वत्सल समिति

अयोध्या।रुदौली कोतवाली क्षेत्र की भेलसर पुलिस चौकी क्षेत्र के रुदौली भेलसर मार्ग पर रुदौली सीएचसी के सामने एक अज्ञात वाहन...

अयोध्या।आज विश्वविकलांग दिवस के मौके पर 200 दिव्यांग ट्राईसाईकिल की रैली भारतीय विकलांग कल्याण समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अकरम के नेतृत्व में चौक घंटा से नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता औऱ सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। दिव्यांग ट्राई साइकिल चौक घंटाघर से निकलकर विकास भवन पहुंची। इस दौरान सरकार द्वारा दिव्यांग पेंशन बढ़ाई जाने को लेकर सभी ने विधायक को एक मांग देकर सरकार का आभार प्रकट किया।वही अध्यक्ष मोहम्मद अकरम औऱ महामंत्री व्यास मौर्य ने कहा कि हम दिव्यांगों की 3000 रूपये से बढ़कर 4500 रूपये तिमाही कर दी गई है परंतु हम दिव्यांगों को यह बढ़ी हुई पेंशन अभी तक प्राप्त नहीं हुई। कब कैसे मिलेगी यह सोचकर दिव्यांग बड़े चिंतित है।उन्होंने कहा कि इस बार 4500 रूपये पेंशन हर दिव्यांग के खाते में आये इसके लिए हमारी, संस्था सरकार की हमेशा अभारी रहेगी।वही अयोध्या जिला अस्पताल में दिव्यांग बोर्ड पर दिव्यांग मोहम्मद अकरम की कोई सुनवाई नहीं है।उन्होंने कहा विकास भवन में विभाग का रवैया दिव्यांगों के प्रति ठीक नहीं है। इस मौके पर अध्यक्ष मो० अकरम, महामंत्री व्यास मौर्य, मो नदीम ,इशतियाक, राजू, अजय, वसीअकत, दीपक मौर्य,आदि लोग मौजूद रहे।

नीलामी निरस्त नही हुई तो होगा धरना प्रदर्शन: ग्राम प्रधान अयोध्या।विकास खण्ड मवई के ग्राम पंचायत दुल्लापुर स्थित जीवा व...

रामपुर से गोरखपुर शराब लादकर जा रही थी डीसीएम अयोध्या।पटरंगा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ अयोध्या पर खड़े कंटेनर...

1 min read

शीघ्र ही अभियान चलाकर ऐसे लोगों पर की जाएगी कार्यवाही : प्रवर्तन अधिकारी विश्वजीत सिंह अयोध्या।रुदौली तहसील क्षेत्र में हूटर...

आगामी लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री मोदीजी के नेतृत्व में प्रचण्ड बहुमत के साथ विजयश्री का संकल्प लेकर चल रहे 151दिवसीय बगला ब्रह्मास्त्र महायज्ञ के बीच प्रधानमंत्री मोदीजी की UAE की कॉप-28 के विश्व जलवायु शिखर सम्मेलन में शामिल होने हेतु दो दिवसीय यात्रा से पूर्व ही रामादल ट्रस्ट मुख्यालय पर विशिष्ट यज्ञाहुति अर्पित कर यात्रा की सफलता की प्रार्थना करते हुए आदिशक्ति मां पीताम्बरा के विराट स्वरुप का आवाहन किया गया।
जानकारी देते हुए रामादल अध्यक्ष पण्डित कल्कि राम ने बताया की वर्ष 2014से चल रहे धार्मिक अनुष्ठान अन्तर्गत प्रधानमंत्री नरेन्दर दामोदरदास मोदीजी की अबतक हुई प्रत्येक विदेश यात्रा के आरम्भ से पूर्व महायज्ञ का श्रीगणेश किया गया है जो प्रधानमंत्री मोदीजी के भारत आगमन पर सम्पन्न किया जाता रहा है उसी क्रम में सूचना तंत्रों से मिली जानकारी के बाद यह अनुष्ठान किया गया है। उल्लेखनीय है कि धर्म नगरी श्री अयोध्या जी में प्रधानमंत्री मोदीजी के निमित्त बीते नौ वर्षों से धार्मिक आयोजन संचालित है जिसमे नित्य भगवान भोलेनाथ का अभिषेक पूजन के साथ ही प्रत्येक सोमवार को मौन रहकर जप एवम रामादल ट्रस्ट परिसर में इसी अनुष्ठान को निर्विघ्न सम्पन्न करने हेतु बनी विशाल यज्ञशाल पर सुबह शाम यज्ञाहुति के साथ ही नित्य श्रीराम लला सरकार के सम्मुख उपस्थित होकर जप किया जा रहा है।

अयोध्या-सचिव विज्ञान एवं प्रौधोगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार निर्धारित विषयों पर जनपद स्तर पर विज्ञान माडल प्रतियोगिता का आयोजन कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थीयों के मध्य राजकीय महिला पॉलिटेक्निक अयोध्या परिसर में 30 नवम्बर 23 को जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक निखिल सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप मे डीएम नीतीश कुमार एवं अध्यक्ष जिला विज्ञान क्लब द्वारा किया गया, जिसमें जनपद अयोध्या की कुल लगभग 20 विद्यालयों के छात्र छात्राएं सम्मिलित होकर की 50 से अधिक विज्ञान माडल का प्रदर्शन किया गया जिसमे भवदीय पब्लिक स्कूल के कक्षा 10 के विद्यार्थी जय उपाध्याय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, शिवदयाल जयसवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के कक्षा 11 के विद्यार्थी देवास तिवारी ने एआई बेस्ड मॉडल बनाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया, एसएसबी इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की विद्यार्थी प्रिंस शर्मा ने वाटर अलार्म सिस्टम बनाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया, भवदीय पब्लिक स्कूल के कक्षा 9 के विद्यार्थी श्रेयांश मिश्रा चतुर्थ स्थान तथा सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के कक्षा 12 के विद्यार्थी अभय कुमार यादव पंचम स्थान पर रहे ,सभी विजेताओं को नगद पुरस्कार ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर मुख्य अतिथि डीएम द्वारा सम्मानित किया गया।उक्त प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ट 15 माडलों का चयन कर मंडल स्तर पर भेजा जाएगा।सभी प्रतियोगियों को भी प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र दिया गया। फोटो भेजो मूल्यांकन हेतु तकनीकी मूल्यांकन समिति में श्री प्रीतम वर्मा विवाह का अध्यक्ष बायोटेक्नोलॉजी समरेंद्र प्रताप सिंह , श्री इंद्रजीत एवं श्रीमती दिव्या सिंह ने किया इस अवसर पर इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री बसंत कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतिनिधि, जय राम प्रधानाचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक अयोध्या एवं श्री एलपी सिंह प्रधानाचार्य राजकीय महिला पॉलिटेक्निक अयोध्या उपस्थित रहे.

अयोध्या-प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत कानपुर स्थित प्राविधिक शिक्षा निदेशालय द्वारा एक वृहद् वित्तीय अनियमितता का प्रकरण प्रकाश में आया है।जिसको लेकर प्राविधिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत मान्यता प्राप्त राजपत्रित संघ उत्तर प्रदेश एप्लाइड साइंसेज एवं मानविकी सेवा संघ के महामंत्री भोले नाथ प्रसाद ने प्रेसवार्ता की। प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश की समस्त राज राजकीय एवं सहायता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थाओं के शिक्षकों एवं पदधारकों को दिनांक 03.05.2018 से लागू अन्य शैक्षणिक अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् के विनियम-2019 वेतनमान का लाभ दिए जाने की स्वीकृति उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदान की गई है परन्तु इस क्रम में पदधारी व्याख्याताओं/विभागाध्यक्षों/ प्रधानाचार्यों/पुस्तकालयाध्यक्षों/कर्मशाला अधीक्षकों आदि के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लागू सातवें वेतन आयोग के वेतनमान के सापेक्ष अभातशिप विनियम-2019 के अंतर्गत सातवें वेतन आयोग द्वारा देय संशोधित वेतनमान के सम्बन्ध में कोई भी अधिसूचना अभी तक जारी नहीं की गई है।उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री,मंत्रिपरिषद और विधायक, सांसद से सवाल करते हुए यही कहा कि इतनी लोकप्रिय सरकार में जिस तरह से घोटाले विभाग में चल रहे हैं।इसको संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई करने की मांग की।
बता दे कि माननीय उच्च नयायालय लखनऊ में दायर एक रिट याचिका के सम्बन्ध में 2021 में पारित निर्णय के अनुसार संशोधित पात्रता का पालन किये बिना छठे वेतन आयोग के अनुसार वेतन से सातवे वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार संशोधित वेतनमान का लाभ दिए जाने का प्राविधान किया गया है।उन्होंने बताया कि सातवें वेतन आयोग की पर आधारित प्रदेश सरकार द्वारा लागू वेतन मैट्रिक्स और सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित विनियम 2019 की वेतन मैट्रिक्स भिन्न है।सेवा नियमावली 1990 के अंतर्गत नियुक्त पदधारियों का समायोजन सातवे वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित ए.आई.सी.टी.ई. विनियम 2019 की वेतन मैट्रिक्स में अभी तक नहीं किया गया है।
न्यायालय को गुमराह करते हुए यह दर्शया गया है की पदधारी ए. आई. सी. टी. ई. विनियम 2010 के छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार वेतन आहरित कर रहा था जबकि सातवे वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार संशोधित वेतनमान सभी पदधारी व्याख्याता / विभागाध्यक्ष / प्रधानाचार्य / पुस्तकालयाध्यक्ष / कर्मशाला अधीक्षक आदि वेतन आहरित किया जा रहा था।ए०आई०सी०टी०ई० स्पष्टीकरण के अनुसार जिस राज्य में पूर्व से ए० आई०सी०टी०ई० विनियम 2010 प्रभावी था उन समस्त राज्यों में ए०आई०सी०टी०ई० विनियम 2019 के अनुसार वेतनमान दिनांक 01.01.2016 और सेवा शर्ते राजपत्र अधिसूचना के दिनांक 01.03.2019 से प्रभावी होगा। परन्तु उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) सेवानियमावली 2021 दिनांक 09.06.2021 से प्रभावी है जिसमे पदधारी के लिए कोई भी नियम अंकित नहीं है। सभी पदधारी व्याख्याता/विभागाध्यक्ष / प्रधानाचार्य / / कर्मशाला अधीक्षक आदि के लिए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा ही निर्णय लिया जाना आपेक्षित है।
किन्तु सभी निर्देशों/प्राविधानों का उल्लंघन करते हुए निदेशालय द्वारा एक कार्यकारी आदेश जारी किया गया जो कि न केवल त्रुटिपूर्ण है अपितु राजकीय कोष पर अब तक लगभग 250 करोड़ रुपये का व्ययभार डाल चुका है। इस सम्बन्ध में संघ द्वारा समस्त सम्बंधित विभागीय एवं शासकीय उच्चाधिकारियों के साथ साथ उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री को भी सूचना भेजते हुए अवगत करा दिया गया है।