Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

1 min read

रामपथ, धर्मपथ की दिव्यतम शोभा से दिलों को भा रही अयोध्या, जो भी देख रहा हो जा रहा मगन अयोध्या।...

1 min read

अयोध्या। उत्तर प्रदेश की आध्यात्मिक राजधानी के तौर पर अयोध्या को विकसित करने का योगी सरकार का सपना वास्तविकता की...

अयोध्या मे प्राण प्रतिष्ठा का उल्लास व उमंग से राम नगरी सराबोर है। नवर्निमित मंदिर में भगवान के दर्शनों को आतुर है। यहां लोगों को मन में अयोध्या की सजावट को लेकर अच्छा उत्साह देखा गया। रविवार से अयोध्या धाम में प्रवेश वर्जित किए जाने के समाचार पर शनिवार की रात में साज-सज्जा देखने के लिए अयोध्या वासियों की भारी भीड़ सड़कों पर निकली हुई है। इस दौरान लोग सेल्फी लेते, रील बनाते देखे जा सकते है…अयोध्या की रहने वाली छात्रा गीतिका पाण्डेय का कहना है कि यह एक बहुत बड़ा इवेंट है। हम सभी उत्सहित है। यहां बहुत अच्छी सजावट की गई है। इसके साथ ही हमारी अयोध्या काफी बदल गई है। यहां डेवलेपमेंट के काफी काम हुए है। पहले सकरी रोड हुआ करती थी। रोड के चौड़ीकरण से यहां यातायात सुगम हुआ है। इसके लिए मोदी तथा योगी को धन्यवाद।तो वही छात्रा दीक्षा मजहार कहती है कि यहां की सुंदरता का वर्णन करने के लिए पर्याप्त शव्द नही है। हमारा अयोध्या इंटरनेशनल हो चुका है। पीएम के रोड शो के दौरान उन्हें नजदीक से देखने का अवसर मिला था। सेल्फी प्वांइट पर सेल्फी लेने आएं है। सुरक्षा कारणों से कल नही निकल पाएगें इस लिए आज ही सजावट देखने आएं है।

अयोध्या “छोटी सी कोशिश ” संस्था का एक साल पूरा हुआ।संस्था मे जुड़े सभी सदस्यों ने बिना भेदभाव के निरंतर सेवा भाव में लग रहे..संस्था के सदस्यों का कहना है कि एक साल लगातार निरंतर हम सभी ने बरसात, गर्मी, सर्दी, को ना देखते हुए इस छोटी सी कोशिश को आगे बढ़ने का कार्य किया है..इसे शुरुआत करने से पहले हम लोगों ने यह सोचा था कि क्या हम सब इस छोटी सी कोशिश को निरंतर कर पाएंगे ?लेकिन सभी के सहयोग से सभी लोगों के साथ से यह छोटी सी कोशिश निरंतर चलती रही। और सभी लोगों का सहयोग साथ और समय बराबर मिलता रहा।इस छोटी सी कोशिश के सदस्य विजेता जासवाल, पूजा रावत,आनंद, महेश सोनकर,नरेंद्र शर्मा, नरेंद्र रावत ,श्याम जी, हेमंत शर्मा, गौरव, रीता शर्मा, ,प्रेरणा, शैल, इसी तरह हम लोग छोटी सी कोशिश को निरंतर करते रहे और आप सभी लोगों का साथ और सहयोग बना रहे।

1 min read

प्रभु के विशेष भोग- थाल को आईरिस के मुखिया लक्ष्य पाबूवाल ने किया राम मंदिर को समर्पित  जयपुर राजस्थान के विशेष कारीगरों ने किया राम लला के लिए विशेष भोग थाल का निर्माण। अयोध्या, [१५ जनवरी २०२४] – प्रभु श्री राम के जन्मभूमि मंदिर को लेकर तैयारियां जोरों पर है, २२ जनवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम लला की प्रतिमा की स्थापना के लिए विशेष तैयारियां की जा रही है अवसर को ख़ास बनाने कई तरह के विशेष प्रयास किये गए है जिनमें राम लला की भोग के लिए एक विशेष थाल का भी निर्माण किया गया है, जिसे जयपुर, राजस्थान के कारीगरों ने कई दिनों के तक अनवरत कार्य कर निर्मित किया है, एक चाँदी का भोग थाल, जिसे जयपुर के माननीय IRIS के सह-संस्थापक लक्ष्य और राजीव पाबुवाल ने विशेष रूप से डिज़ाइन और निर्माण किया है। राम लला के बने इस विशेष थाल को आज लक्ष्य पाबूवाल ने चंपत राय की मौजूदगी में जन्मभूमि मंदिर को किया समर्पति।

इस विशेष थाल पर 18 इंच व्यास का श्रेष्ठतम रचनाको उकेरा गया है, जिस पर भगवान हनुमान का प्रतिनिधित्व किया...

अयोध्या के राम पथ नियावा रोड स्थित कनक रेस्टोरेंट का हुआ भव्य शुभारंभ. जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर अयोध्या लोकसभा सांसद लल्लू सिंह ने फीता काटकर कनक रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया। कनक रेस्टोरेंट के प्रबंधक सुधीर अग्रवाल ने बताया कि हमारा रेस्टोरेंट शुद्ध शाकाहारी रेस्टोरेंट हमारे यहां साउथ इंडियन इंडियन, चाइनीस खाने के डीस उपलब्ध है. ये सारी खाने की डीस कुशल कारीगरों के द्वारा बनाया जाता है हमारे यहां होम डिलीवरी की भी सुविधा है. हमारा रेस्टोरेंट सुबह 10:00 बजे से रात 11:00 बजे तक सभी की सेवा करेगा शुद्ध शाकाहारी व्यंजन के लिए एक बार सेवा का अवसर जरूर. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले सभी श्रद्धालुओं का स्वागत है हमारे यहाँ शुद्ध स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किए जाते हैं. हमारे इस रेस्टोरेंट में फैमिली के बैठने की भी उचित व्यवस्था है. एक बार हमारे इस रेस्टोरेंट में जरूर आएं और सेवा का अवसर दें. इस शुभारंभ के अवसर पर पार्षद बृजेंद्र बहादुर सिंह मनोज श्रीवास्तव, सुधीर अग्रवाल, शोभित अग्रवाल, सुजीत अग्रवाल, सुनील सिंह, आनंद विश्वकर्मा, ध्रुव गोयल, राकेश गोयल, आदि अन्य सम्मानित लोग मौजूद रहे.

1 min read

खत्म हुआ किसानों का इंतजारप्रधानमंत्री पीएम कुसुम योजना की तारीख जारी उ०प्र० सरकार द्वारा किसानों के हित में संचालित प्रधानमंत्री...