Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

सर्विस लेन का गड्ढा बना जानलेवा कई राहगीर हो चुके हैं दुर्घटना का शिकार

1 min read
Spread the love

इसी सर्विस रोड से निकल रहे एसडीएम सीओ व विधायक कोई नहीं ले रहा संज्ञान

रूदौली(अयोध्या)।लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग के ओवर ब्रिज भेलसर के सर्विस लेन पर गड्ढे बने जान लेवा इन गड्ढों में गिरकर दर्जनों बाइक सवार हो चुके हैं घायल।
जबकि इसी सर्विस मार्ग से होकर एसडीएम,सीओ, विधायक सहित तमाम प्रशाशनिक अधिकारियों लगातार होता है निकलना फिर भी कोई नहीं ले रहा संज्ञान इस बिकट जान लेवा गड्ढों को लेकर जिम्मेदार मौन। सर्विस लेन के खतरनाक व जान लेवा गड्ढों को दुरुस्त कराने के लिए शनिवार को रूदौली तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सादअख्तर,शाहनवाज,मो,अतहर,श्रीकृष्ण राजू, मो,अनस,अताउल्लाह, आफताब ज़हमद,संजय, अमित कुमार, अनुसाद, बसन्त कुमार, परवेज, अज़हर हुसैन सहित दर्जनों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त लिखित शिकायती पत्र देकर शीघ्र दुरुस्त कराए जाने की मांग की है।दिये गए शिकायती पत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर भेलसर चौराहा के ओवर ब्रिज की दोनों ओर की सर्विस लाइन पर जलभराव व जान लेवा गड्ढों में गिरकर स्कूल जाने वाले बच्चों महिलाओं, बुजुर्गों सहित राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।ओवर ब्रिज के पुल से निकलकर अयोध्या की ओर जाने वाले सर्विस मार्ग पर बना जान लेवा गड्ढा दिनों दिन खतरनाक होता जा रहा है और राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।लोगों का कहना है अगर समय रहते इसे दुरुस्त नही कराया गया तो किसी भी समय कोई बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है।

मोहम्मद आलम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *