पेंशन क्रांति महासम्मेलन के दौरान बीमा अभिकर्ता के साथ एक शिक्षक के द्वारा बैनर हटाए जाने का मामला आया सामने
1 min readअयोध्या।पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शहर के जीआईसी के परिसर मे चल रहे पेंशन क्रांति महासम्मेलन के दौरान बीमा अभिकर्ता रमेश पाल के साथ एक शिक्षक के द्वारा बैनर हटाए जाने का मामला सामने आया है।वही जीआईसी परिसर के अंदर बजाज अलीज लाइफ इंश्योरेंस कोऑपरेटिव लिमिटेड की ओर से बैनर को हटाने को लेकर जबरदस्ती करने लगे। बीमा अभिकर्ता रमेश पाल से मैदान से बाहर निकलने को लेकर कहने लगे।वही बीमा अभिकर्ता रमेश पाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि जलपान वाले स्थान पर हमने बैनर लगाया था तो एक शिक्षक आए उन्होंने कहा कि आप बैनर लगाकर हमारा विरोध कर रहे हैं इसको यहां से हटाइए।जब मैंने उनके समाने अपनी बात रखी तो उनसे कहा कि मैंने किसी भी प्रकार का विरोध का पॉइंट रखा ही नहीं है। हमने तो सिर्फ पुरानी पेंशन बहाली को लेकर इंश्योरेंस के बारे में शिक्षकों को जागरूक करने का काम कर रहा था।
मोहम्मद आलम