समाजवादी पार्टी की महिला सभा की जिला अध्यक्ष ने फूलन देवी के 60 वी जयंती मनाई
1 min readअयोध्या-समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य छोटे लाल यादव व महिला सभा की जिला अध्यक्ष सरोज यादव के नेतृत्व में वीरांगना फूलन देवी की 60वी जयंती गुप्तार घाट पर मनाई गई। वीरांगना फूलन देवी की जयंती के अवसर पर फूलन देवी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन कर उन्हें याद किया गया और श्रद्धांजलि दी गई। इस जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता और निषाद समाज के लोग मौजूद रहे। जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य छोटे लाल यादव ने वीरांगना फूलन देवी के सहसी जीवन परिचय को सुनाया और बताया कि फूलन देवी एक साहसी निडर महिला थी। जो अपने मान सम्मान और न्याय के लिए लड़ी और बहुत ऊंचाइयों पर गयी और दो दो बार सांसद बनी हम ऐसी वीरांगना को नमन करते हुए उनकी जयंती के अवसर पर सभी को बधाई देते हैं। वहीं महिला सभा जिला अध्यक्ष सरोज यादव ने भी बताया कि वीरांगना फूलन देवी एक साहसी महिला थी जिन्होंने अपनी लड़ाई लड़ी और अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद किया हम ऐसी वीरांगना को उनकी 60वीं जयंती के अवसर पर सभी को बधाई देते हैं। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारी सदस्य छोटे लाल यादव महिला सभा की जिला अध्यक्ष सरोज यादव, पिछड़ा वर्ग प्रभारी जगदीश यादव भगवानदीन निषाद व प्रदीप निषाद गोताखोर, बालकृष्ण निषाद डॉक्टर निसात अख्तर, रीता राही, पूनम यादव, अभिषेक यादव, रामदयाल निषाद, आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।
मोहम्मद आलम