Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

टेंट सिटी में वाटर स्पोर्ट्स व घुड़सवारी का भी लुत्फ उठाएंगे पर्यटक

1 min read
Spread the love

अयोध्या। गुप्तारघाट पर सरयू नदी के निकट 75 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में विकसित होने वाली टेंट सिटी में एडवेंचर भी मिलेगा। 16 गुणे 16 के टेंट होंगे। आस पास वाटर स्पोर्ट्स और घुड़सवारी का भी लोग लुत्फ उठा सकेंगे। निश्चित दूरी पर मेडिकल सुविधाओं से लैस कमरे व हर 50 मीटर की दूरी पर बायो डाइजेस्टिव शौचालय स्थापित किये जाएंगे। टेंट सिटी को विकसित करने के लिए प्राइवेट एजेंसी का चयन भी कर लिया गया है।
मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण के साथ ही श्रद्वालुओं की संख्या में लाखों की वृद्धि की संभावना को देखते हुए वर्तमान सरकार द्वारा मूलभूत सुविधाओं के लिए विभिन्न विकास कार्य कराये जा रहे हैं। श्रद्वालुओं की अयोध्या यात्रा को यादगार एवं विश्व स्तरीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अयोध्या के गुप्तारघाट के समीप सरयू नदी के निकट 75 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल को अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा श्रीराम चरित मानस अनुभव केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।
इसके लिए प्राधिकरण द्वारा टेंडर के माध्यम से वाराणसी की अभियंत्रण नामक एजेंसी का चयन किया गया है। इसमें प्राधिकरण द्वारा खुद का धन व्यय नहीं किया जाएगा बल्कि प्राइवेट एजेंसी द्वारा ही निवेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह राम चरित मानस अनुभव केंद्र श्रीराम के जीवन चरित्र के साथ ही उनके जन्मस्थान अयोध्या एवं उत्तर प्रदेश की संस्कृति एवं परम्परा का अनुभव करायेगी।

जानिए, क्या सुविधाएं मिलेंगी टेंट सिटी में

अनुभव केंद्र के अंतर्गत 100 टेंट्स की टेंट सिटी के साथ ही राम दरबार, धार्मिक हाट, टॉयलेट ब्लाक, लैंडस्केप जोन, ओपन सिटिंग, सीता रसोई (किचन),श्री राम जल समाधि स्थल, लोक नृत्य स्टेज, म्यूजिक स्टेज, रामलीला इंटरटेरमेंट जोन, सिटिंग प्लाजा, अमरेला सेंड सिटिंग, फायर्स शो स्टेज, अनुभव केंद्र, कलाग्राम, श्री राम जाप पथ, ध्यान गुफा, योगा क्षेत्र, गेस्ट रूम, ओपेन एयर थिएटर, हीलिंग गार्डन, बाजार हाट, फूड कोर्ट, बहु उद्देश्यसीय हाल, घुड़ सवारी/इंडोर स्पोर्ट एरिया सहित अन्य सुविधाएं होंगी। इसका निर्माण पूर्णतया अस्थायी होगा।

मोहम्मद आलम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *