शिक्षा मंत्री के बयान से शिक्षा मित्रों में आक्रोश
1 min readअयोध्या।प्रदेश में आए दिन शिक्षामित्र की हो रही अकाल मृत्यु अत्यंत कम मानदेय एवं माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री जी के बयान से दुखी शिक्षामित्रों की एक आवश्यक बैठक प्रेस क्लब अयोध्या में आयोजित की गई
जिलाअध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि विगत दिनों सदन में शिक्षामित्रों के प्रकरण में बेसिक शिक्षामंत्री संदीप सिंह जी द्वारा शिक्षामित्रों का मानदेय संबंधी प्रकरण पर कोई विचार नहीं एवं बेसिक शिक्षा में शिक्षामित्रों का कार्य भिन्न कहने की वजह से पूरे प्रदेश में शिक्षामित्रों को इस बात को लेकर आक्रोश है। शिक्षामित्र ने एक स्वर में कहा कि यदि हम विगत 22 वर्षों से शिक्षण कार्य नहीं कर रहे हैं तो आखिर क्या कर रहे हैं कम से कम सरकार सम्मान तो बख्श दे। यदि शिक्षामित्रों के मानदेय बढ़ोतरी की समस्या हल नहीं की गई तो आगामी सितंबर माह में प्रांतीय संघ के दिशा निर्देश पर शिक्षामित्र आवश्यक संघर्ष के लिए तैयार हैं। दूसरी और अभी तक शिक्षामित्र के जुलाई माह के मानदेय की ग्रांट ना रिलीज होने पर भी दुख व्यक्त किया गया।
मोहम्मद आलम