अयोध्या।गाजे-बाजे के साथ निकला प्रभु झूलेलाल का बहिराणा साहब सिंधी समाज के इष्ट देव माने जाने वाले प्रभु झूलेलाल का वही राणा समाज रामनगर स्थित नवल राम दरबार से बड़ी धूमधाम से निकला हर वर्ष सिंधी समाज की अग्रणी संस्था सिंधु सेवा समिति के द्वारा निकाली गई वही राणा साहब की शोभायात्रा शोभायात्रा में अतिथि के रूप में पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री संस्था के संरक्षक गिरधारी चावला अध्यक्ष मोहन मध्यान व उपाध्यक्ष अमृत राजपाल ने हरी झंडी दिखाकर बहिराणा साहब की शोभा यात्रा का शुभारंभ किया रामनगर रामनगर गाजे-बाजे के साथ गूंज उठा प्रभु झूलेलाल में आस्था रखने वाले सिंधी समाज के लोगों का प्रभु के बहिराणा साहब के दर्शन के लिए ताता लग रहा क्या छोटे क्या बड़े क्या बुजुर्ग क्या महिलाएं सभी झूलेलाल की भक्ति में रमें नजर आए शोभा यात्रा में झांकी के साथ अन्य पांच झांकियां भी निकल गई जिसमें समाज के ही लोगों द्वारा प्रतिभा किया गया शोभा यात्रा रामनगर से निकलकर ना का मकबरा फतेहगंज चौक होकर सिविल लाइन समाप्त हुए। जिसमें सिंधी समाज की महिलाओं द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया गया।