हैदराबाद की चर्चित फर्टिलिटी सेंटर Sree fertility का उद्घाटन
1 min readअयोध्या।RD Hospital के तत्वावधान में हैदराबाद की चर्चित फर्टिलिटी सेंटर Sree fertility का उद्घाटन मुख्य अथिति उत्तर प्रदेश सरकार में आयुष मंत्री श्री डॉ.दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ के करकमलों द्वारा किया गया। इस मौक़े पर विशिष्ट अथिति मुख्य चिकित्सा अधिकारी (वाराणसी) डॉ. संदीप चौधरी मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता करते हुए RD hospital के संस्थापक श्री ओ॰पी द्विवेदी ने अपने इस नये उद्यम के विषय में विस्तार से बताया, कठिन चयन प्रणाली और परिश्रम के पश्चात् उन्होंने SREE आईवीएफ़ को वाराणसी में आमंत्रित किया जिससे ना सिर्फ़ शहर, अपितु संपूर्ण पूर्वांचल के परिवार लाभान्वित हो सकें, निसंतान को संतान का सुख मिले इससे बड़ी सेवा और क्या होगी ; इसी के मद्देनज़र उन्होंने ये पहल की। इस मौक़े पर उन्होंने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार भी व्यक्त किया कि किस प्रकार अनेक योजनाओं एवं प्रणालियों में सुधार के कारण वह इस उधम को सहज ही शुरू कर पाये।
SREE फर्टिलिटी के संस्थापक डॉ प्रवीण शिंदे अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद थे, डॉ शिंदे ने मीडिया से बातचीत में बताया की उनका यह उपक्रम विगत २५ वर्षों से हैदराबाद में काम कर रहा है और अब तक ४०,००० से अधिक परिवार इससे लाभान्वित हो चुके हैं ।
डॉ हिमांशु द्विवेदी ने आयुष मंत्री एवं मनचाशीन अथितियों का आभार व्यक्त किया और मीडिया से बातचीत में अवगत कराया की RD hospital अगले वर्ष तक १०० बेड का वर्ल्डक्लास हॉस्पिटल वाराणसी के लोगों के लिए शुरू हो जाएगा, जहां देश और विदेश के बड़े डॉक्टर समय समय पर अपनी सेवा देते रहेंगे।
इस मौक़े पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित मशहूर लेखिका डॉ नीरजा माधव व रामलला अयोध्या के पोशाक डिज़ाइन करने वाले फैशन डिज़ाइनर मनीष त्रिपाठी भी मौजूद रहे ।
मोहम्मद आलम