Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

टमाटर तो नाम से बदनाम, बाकी सब्जियों के दाम भी छू रहे आसमान

1 min read
Spread the love

अयोध्या।बरसात के कारण सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। टमाटर तो सिर्फ नाम का बदनाम है, बाकी सब्जियों के दाम भी बेलगाम हो गए हैं। अभी तक तो सिर्फ टमाटर और अदरक ही लोगों की पहुंच से दूर हुआ था, लेकिन जिस हिसाब से बाकी सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं उसे देखकर यह लगता है कि आने वाले दिनों में अन्य सब्जियां भी आम आदमी की थाली से गायब हो जाएंगी। हरी मिर्च के दाम सुनकर ही आपको मिर्ची लग जाएगी। लहसुन भी 150 रुपये किलो तक बिक रहा है।
सब्जियों के बढ़ते दाम ने खाने का स्वाद बिगाड़ दिया है। महीने भर से टमाटर के दाम कम नहीं हो रहे हैं। आढ़त करोबारी इसकी मुख्य वजह भारी बारिश बता रहे हैं। आढ़तियों के मुताबिक सप्लाई चेन में रुकावट के चलते सब्जियों के दाम में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। फूलगोभी, मिर्च, अदरक जैसी अन्य सब्जियों की कीमतें समान्‍य से ज्‍यादा बढ़ चुकी हैं। साकेत सब्जी व फल मंडी एसोसिएशन से जुड़े व नवीन मंडी के बड़े व्यापारी मदन मौर्य बताते हैं कि बारिश के कारण सब्जियां महंगी हुई हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में टमाटर की आपूर्ति बेंगलुरु से हो रही है। पहले जहां दस हजार कैरेट टमाटर की बिक्री रोजाना होती थीं वहीं अब डेढ़ से दो हजार कैरेट ही टमाटर की बिक्री हो रही है। उन्होंने बताया कि बारिश और तूफान के कारण कई प्रदेशों में सब्जियों की फसल को भारी नुकसान हुआ है।

सब्जियों के फुटकर भाव

सब्जी भाव

अदरक 250
टमाटर 150-180
लहसुन 120-140
हरी मिर्च 100-120
आलू 20-25
लोबिया 70-80
तरोई 50-60
लौकी 40-50
बैंगन 40-50
परवल 70-80
भिंडी 50-60
पालक 80-100
करैला 50-60

नोट: सब्जियों के दाम रुपये प्रतिकिलो में हैं।

मोहम्मद आलम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *