बलरामपुर चीनी मिल समूह की मालकिन ने रौजागांव चीनी मिल्स परिक्षेत्र में वृहद गन्ना किसान गोष्ठी का किया आयोजन
1 min readमालकिन ने शरदकालीन गन्ना बुवाई,फसल सुरक्षा,और गन्ना आपूर्ति के बारे मे विस्तार पूर्वक दी जानकारी
अयोध्या।बलरामपुर चीनी मिल समूह की मालकिन अवंतिका सरावगी ने यूनिट रौजागाँव चीनी मिल के फैजावाद जोन मे करेरू माझा के मजरे कलवारन पुरवा मे आयोजित कृषक गोष्ठी सम्पन्न करने के साथ साथ सभी किसान भाइयों से शरदकालीन गन्ने की बुवाई को अक्टूबर माह में ही सम्पन्न करने की अपील की जिससे कि फ़सल से अधिक उपज प्राप्त हो सके। साथ ही गोष्ठी की अध्यक्षता करने वाले ग्राम प्रधान गिरजेश त्रिपाठी के द्वारा बुके देकर मिल मालकिन का स्वागत किया गया इसी क्रम में गांव की महिलाओं के द्वारा माला पहनाकर मिल मालकिन का स्वागत किया गया। गोष्ठी के दौरान बलरामपुर चीनी मिल की मालकिन अवंतिका सरावगी ने किसानों से सीधा सम्वाद करते हुए कहा कि ”हमारे किसान खुब तरक्की करें और जब हमारा किसान खुश रहेगा तभी हमारा लक्ष्य पूरा होगा। किसानों से गन्ने की पैदावार बढ़ाने एवं अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु जैविक खेती एवं आधुनिक विधि से खेती के तरीको का इस्तेमाल करने की अपील की। उन्होने कहा कि किसान सही दिशा एवं वैज्ञानिक विधि के साथ नयी गन्ना प्रजातियां जैसे को० 15023, को०लख० 14201 एवं को० 0118 की बुवाई शरदकाल में अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ना बुवाई करे। जिससे किसानो को अधिक लाभ प्राप्त होने के साथ साथ चीनी मिल को क्षमता के अनुसार पर्याप्त मात्रा मे गन्ने की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। चीनी मिल की मालकिन ने किसानों को त्वरित गन्ना मूल्य भुगतान करने के साथ साथ गन्ना किसानो की सभी उचित समस्याओ का यथा संभव निदान करने हेतु आश्वस्त किया, साथ ही किसानों से चीनी मिल को साफ सुथरा, ताजा गन्ना आपूर्ति करने की अपील की तथा किसानो को फसल प्रबन्धन की जानकारी विस्तार पूर्वक दी जैसे लाल सड़न रोग,कंडुआ रोग,चोटी बेधक एवं अंकुर बेधक आदि के प्रबन्धन के बारे में बताया। इसके साथ ही किसानो को गन्ने से संबन्धित, पर्ची, भुगतान, रोग-कीट, खाद व उर्वरक, आधुनिक कृषि यंत्रो आदि की जानकारी के लिए बलराम एप से जुडने का अनुरोध किया। इसी क्रम मे बलरामपुर की मिल मालकिन आवंतिका सरावगी द्वारा फैजाबाद तथा मिल गेट क्षेत्र मे भ्रमण करके फसल की स्थिति का आकलन करने के साथ साथ ग्राम करेरू मिझौरा मे रिंग पिट तथा ट्रेंच विधि से बोये गये खेतों का भ्रमण किया साथ ही कृषक अनिल सिंह, सुनील सिंह, ओंकारनाथ,राम कुमार तिवारी तथा रमेश कुमार आदि के खेत मे कोलख 14201,को 15023एवं को 0118 प्रजाति के खेतों का निरीक्षण किया।
गोष्ठी में मिल मालकिन आवंतिका सरावगी, इकाई प्रमुख सुधीर कुमार, सी०ओ०ई०सी० प्रमुख राजीव गुप्ता, महाप्रबन्धक (गन्ना) हरदयाल सिंह द्वारा भी गोष्ठी के दौरान किसानों को शरदकालीन गन्ना बुवाई,सी एस आर,फसल प्रबन्धन तथा गन्ना आपूर्ति में ट्रिपलर ट्राली के बारे में बताया गया। अन्त में गोष्ठी का समापन इकाई प्रमुख सुधीर कुमार के द्वारा किया गया। गोष्ठी में सुनील चौहान, दिनेश सिंह, विकास सिंह,अनिल कुमार शुक्ला, अजीत कुमार राय, उपेन्द्र पाठक, विनोद श्रीवास्तव, अरविन्द सिंह, मदन प्रसाद, दानबहादुर, बृजेन्द्र कान्त सिंह,सन्दीप सिंह, अमित सिंह, दिनेश द्विवेदी,विजय शंकर सिंह, अनूप शर्मा,रामावतार गौतम,सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार पांडे तथा सभी कर्मचारीगण एवं सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहें।
मोहम्मद आलम